विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से रौंदा दिया। यह तीसरा मौका है जब इस एतेहासिक स्टेडियम में भारत ने जीत दर्ज की है। इससे पहले कपिल देव और एमएस धोनी की कप्तानी में ही भारत ने यह कारनामा किया था।
इस रोमांचक मुकाबले के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली। पांचवें दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह पर छींटाकशी करते हुए दिखे। जिसके बाद बुमराह और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को भी मिली।
बता दें कि तीसरे दिन के खेल के दौरान बुमराह ने जेम्स एंडरसन को एक ही ओवर में कई बाउंसर मारे थे। इससे एंडरसन को काफी परेशानी हुई थी और पवेलियन लौटते हुए उनकी बुमराह से कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद पांचवें दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भी जमकर बुमराह को बाउंसर डाली, जिसमें दो गेंद उनके हेलमेट पर भी लगी। हालांकि बुमराह ने हार नहीं मानी और क्रीज पर डटे। वह नाबाद 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।