रिंकू और रुतुराज के लिए बद्रीनाथ ने उठाई आवाज़, बोले- 'क्या एक्ट्रेस के साथ अफेयर और टैटू बनाने से मिलेगी जगह'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने रिंकू सिंह और रुतुराज गायकवाड़ के लिए आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि टीम इंडिया में सेलेक्शन के लिए बैड बॉय की इमेज ही चाहिए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए व्हाइट-बॉल टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे के साथ ही गौतम गंभीर टीम के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। इस दौरे के लिए घोषित की गई वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है जबकि सूर्यकुमार यादव को नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया गया है।
इस दौरे के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को पहली बार चुना गया, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया जबकि रिंकू सिंह को वनडे टीम में मौका नहीं दिया गया। गायकवाड़ और रिंकू को टीम में शामिल न किए जाने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने सेलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया है।
Trending
क्रिक डिबेट विद बद्री पर बोलते हुए उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बद्रीनाथ ने तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि, क्रिकेटर्स को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ प्रदर्शन से कहीं अधिक की आवश्यकता होती है। बद्रीनाथ ने कहा, "जब रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य खिलाड़ियों को नहीं चुना जाता है तो आपको लगता है कि शायद सेलेक्शन के लिए बैड बॉय वाली छवि की आवश्यकता होती है। आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में होना चाहिए, एक अच्छा मैनेजर होना चाहिए और टैटू होना चाहिए।"
Subramaniam Badrinath feels that cricketers in India need to have a bad-guy image to get selected for the Indian team! #CricketTwitter #INDvsSL #India #TeamIndia #RuturajGaikwad pic.twitter.com/O5EVvLv4M5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 21, 2024
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
फैंस का एक खास वर्ग रुतुराज गायकवाड़ को बाहर किए जाने से नाराज था और अब बद्रीनाथ ने भी खुलकर उनके बारे में बात की है। रुतुराज ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ संपन्न 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने खेले गए 3 मैचों में 7, 77 और 49 के स्कोर दर्ज किए थे। अभिषेक शर्मा, जिन्होंने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार शतक जड़ा और अपार प्रतिभा का परिचय दिया, उनको भी टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया।