मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत में अपनी पहली गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बचाव करते हुए टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कहा है कि उनकी फॉर्म चिंता की बात नहीं है। स्काई के लिए उनकी पिछली 6 पारियों (3 वनडे और 3 आईपीएल) में यह चौथा गोल्डन डक रहा।
चावला ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सूर्य की फॉर्म कभी चिंता की बात नहीं रही। उन्हें इस फॉर्मेट में वापसी करने के लिए केवल 10 गेंदों की जरूरत है। आप चार चौके मारो, आप फॉर्म में वापस आ जाओगे। वह पहली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन ऐसा होता है, वह स्थिति ही ऐसी थी। उन्होंने जो शॉट खेला, वह चौके या छक्के के लिए भी जा सकता था लेकिन वह बॉउंड्री पर लपके गए। सूर्य जिस तरह के बल्लेबाज हैं। उनका आत्मविश्वास ऊंचा है और यह केवल 10 गेंदों की बात है और वह फॉर्म में वापस आ जाएंगे।"
चावला ने इस मुकाबले में 22 रन पर तीन विकेट लिए और दिल्ली के मध्य क्रम की कमर तोड़ दी। दिल्ली ने पॉवरप्ले में 51/1 रन बना लिए थे लेकिन चावला ने अपने पहले ओवर में आठ रन देने के बाद मनीष पांडेय, रोवमन पॉवेल और ललित यादव को आउट किया।