अगले साल पीली जर्सी में दिखूंगा, लेकिन CSK के लिए खेलूंंगा,ये पता नहीं: एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने गुरुवार को कहा कि उनके अगले आईपीएल सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को लेकर काफी अनिश्चितताएं हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने चेन्नई के आखिरी लीग मुकाबले में टॉस के
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने गुरुवार को कहा कि उनके अगले आईपीएल सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को लेकर काफी अनिश्चितताएं हैं। कमेंटेटर डैनी मॉरिसन द्वारा टॉस के दौरान पूछे गए सवाल पर धोनी ने यह जवाब दिया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने चेन्नई के आखिरी लीग मुकाबले में टॉस के दौरान धोनी ने कहा, “ आप मुझे अगले साल पीली जर्सी में तो देखेंगे, लेकिन सीएसके के लिए खेलूंगा या नहीं, इसे लेकर काफी अनिश्चितताएं हैं। जिसकी स्पष्ट वजह है कि दो नई टीमें और आ रही है। हम नहीं मालूम ही रोटेशन पॉलिसी क्या होगी। हम नहीं मालूम कि कितने विदेशी और कितने भारतीय खिलाड़ियों को हम रिटेन कर सकेंगे। हर खिलाड़ी के लिए पर्स में से कितने पासे कटेंगे। तो बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं। जब तक नियम लागू नहीं होते, तो आप फैसला नहीं कर सके। इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा क्या होता है और उम्मीद है कि यह सबके लिए अच्छा होगा”
Trending
MS Dhoni During Toss!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 7, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #CSKvPBKS #MSDhoni pic.twitter.com/VFyxJV5wbU
बता दें कि हाल ही में इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने पर सीएके के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम के दौरान धोनी ने कहा था कि वह अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेलेंगे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 13 मैचों में 18 पॉइंट्स के साथ पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है। हालांकि बल्लेबाजी में धोनी फ्लॉप रहे हैं। 9 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 84 रन ही निकले हैं।