महान कोच रमाकांत आचरेकर सर को इस खास अंदाज में दी गई अंतिम विदाई PHOTOS Images (Twitter)
3 जनवरी। महान भारतीय बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और उनके दोस्त विनोद कांबली को प्रशिक्षित करने वाले आचरेकर का मुंबई में बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। स्कोरकार्ड
आचरेकर (87) ने दादार स्थित अपने घर में शाम पांच बजे अंतिम सांस ली। आचरेकर को 2010 में पद्मश्री और वर्ष 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
आपको बता दें कि मुंबई में महान कोच रमाकांत आचरेकर सर का अंतिम संस्कार किया गया। महान कोच आचरेकर की अंतिम विदाई में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली भी शामिल हुए।
आपको बता दें कि आचरेकर सर की अंतिम विदाई के दौरान जब उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान से शिवाजी पार्क के लिए ले जाया जा रहा था तो उस दौरान रास्ते में क्रिकेट सीखने वाले युवा क्रिकेटों ने बल्ले से सलामी दी।