Advertisement

यूनिस खान बोले, सच बोलने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ी मुझे पागल समझते थे

लाहौर, 25 मई | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने अपने साथियों के बुरे व्यवहार के बारे में बताया है और यहां तक कह दिया है कि अपनी कप्तानी के समय सच बोलने के कारण उन्हें पागल समझा जाता

Advertisement
Younis Khan
Younis Khan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2020 • 10:00 PM

लाहौर, 25 मई | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने अपने साथियों के बुरे व्यवहार के बारे में बताया है और यहां तक कह दिया है कि अपनी कप्तानी के समय सच बोलने के कारण उन्हें पागल समझा जाता था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 25, 2020 • 10:00 PM

यूनिस को पाकिस्तान इतिहास के लाजवाब बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है। टेस्ट में वह देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बताया कि जब वह कुछ खिलाड़ियों से यह कहते थे कि वह देश के लिए सौ फीसदी नहीं दे रहे हैं तो वह उन्हें पसंद नहीं करते थे।

Trending

गल्फ न्यूज ने यूनिस के हवाले से लिखा है, "आप अपने जीवन में कई बार ऐसी स्थिति में आते हो जहां अगर आप सच बोलते हो तो आपको पागल समझा जाता है। मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने खिलाड़ियों के एक ग्रुप से यह कह दिया था कि आप मैदान पर देश के लिए ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हो।"

उन्होंने कहा, "उन खिलाड़ियों को हालांकि बाद में पछतावा हुआ और हम फिर लंबे समय तक देश के लिए एक साथ खेले। मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। यह मैंने अपने पिता से सीखा है कि हमेशा सच बोलो।"
 

Advertisement

Advertisement