Advertisement
Advertisement
Advertisement

विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे यूनुस खान

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं। हालांकि वह टेस्ट मैच में खेलते रहेंगे।

Advertisement
Younis Khan
Younis Khan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2015 • 07:09 AM

नई दिल्ली, 25 फरवरी (Cricketnmore) पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं। हालांकि वह टेस्ट मैच में खेलते रहेंगे। वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद युनुस ने संन्यास लेने का फैसला किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2015 • 07:09 AM

जरूर पढ़े⇒पेटा से जुड़े रोहित शर्मा

Trending

यूनुस ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, मैं 2015 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा। टेस्ट क्रिकेट में खेलता रहूंगा। इस घोषणा के कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि पूरे करियर में आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप सभी को प्यार।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आदेशों के खिलाफ जाकर यूनुस की सोशल मीडिया पर की गई इस घोषणा ने उनके इरादों को स्पष्ट कर दिया हैँ पीसीबी ने विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों को ट्विटर और फेसबुक से दूरी बनाने के लिए कहा था। वर्ल्ड कप में यूनुस के खराब प्रदर्शन के बाद उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों ने उन्हें टीम पर एक बोझ करार दिया था। 

37 वर्षीय युनूस को दिसंबर में अबुधाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने और वनडे क्रिकेट में 250 से ज्यादा रन बनाने के अनुभव के मद्देनजर विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। चौथी बार वर्ल्ड कप में खेल रहे यूनुस चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ छह रन ही बना सकें जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सकें।
विश्वकप से पहले जनवरी में यूनुस ने कहा था कि मैं सिर्फ टेस्ट मैच ही नहीं खेलना चाहता।

मेरी फिटनेस आपके सामने है। जब मुझे लगेगा कि मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा तो मैं सन्यास ले लूंगा। जब तक मैं फिट रहूंगा तब तक खेलूंगा। यूनुस के वनडे क्रिकेट में सात शतक समेत 7203 रन हैं और वह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के छठें सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement