मेलबर्न, 30 जून| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन ली ने बताया है कि टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कैसे 1996 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें शेन वॉर्न को लेकर आगाह किया था। ली उस समय 22 साल के थे और भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए थे। ली ने कहा कि वॉर्न उनसे काफी अच्छा व्यवहार कर रहे थे, लेकिन वॉ ने उन्हें बताया था कि लेग स्पिनर क्यों नए खिलाड़ियों से ज्यादा घुलते मिलते हैं।
न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने ली के हवाले से लिखा, "वॉर्न ने मुझसे बात की और कहा कि हम दोनों की दोस्ती 'शेन शो' होगी, मैं और तुम, शेन शो।"
उन्होंने कहा, "वॉ ने मुझे साइड में लिया और पूछा कि वॉर्न के साथ तुम्हारी दोस्ती कैसी जा रही है?"
उन्होंने कहा, "मैंने वॉ से कहा कि वह मेरे साथ अच्छा व्यवहार कर रहे हैं। इसके बाद वॉ ने कहा कि तुमको याद है कि स्कूल में एक बच्चा होता है जिसका कोई दोस्त नहीं होता और जब नया बच्चा स्कूल में आता है तो वो उससे दोस्ती करता है। तुम वो नए बच्चे हो और वॉर्न वो बच्चा है जिसका कोई दोस्त नहीं है।"