Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: मुंबई इंडियंस ने जिसे समझा था राख, उस ने लखनऊ के लिए लगा दी आग

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए युद्धवीर सिंह ने शानदार डेब्यू करते हुए पंजाब को शुरुआती झटके दिए और अपनी तेज़ गेंदबाजी से उन्होंने दुनिया को ये भी दिखाया कि मुंबई इंडियंस ने उनके साथ कितना गलत किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 15, 2023 • 23:10 PM
Cricket Image for VIDEO: मुंबई इंडियंस ने जिसे समझा था राख, उस ने लखनऊ के लिए लगा दी आग
Cricket Image for VIDEO: मुंबई इंडियंस ने जिसे समझा था राख, उस ने लखनऊ के लिए लगा दी आग (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां नए-नए खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब युवा खिलाड़ियों को खरीद तो लिया जाता है लेकिन जब टीमें उन खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताती हैं तो उन खिलाड़ियों के साथ भी नाइंसाफी होती है और ऐसा ही कुछ हुआ था युद्धवीर सिंह चरक के साथ, जो पिछले 2 आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला मगर जब इस साल वो लखनऊ की टीम में आए और पंजाब के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया तो उनके लिए सबकुछ बदल गया।

जम्मू-कश्मीर के इस युवा तेज गेंदबाज पर केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरोसा जताया और पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू के लिए उतार दिया।ऐसे में युद्धवीर ने भी अपनी टीम के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और पंजाब को शुरुआती दो झटके देकर खलबली मचा दी। युद्धवीर ने पंजाब की पारी की तीसरी ही गेंद पर अथर्व तैदे को शून्य पर आउट कर दिया।

Trending


युद्धवीर की रफ्तार का कहर यहीं नहीं रूका और उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को बोल्ड करके पंजाब को दूसरा झटका भी दे दिया। युद्धवीर ने अपने पहले स्पेल में 3 ओवर किए जिसमें उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। युद्धवीर ने इन तीन ओवरों में ही दिखा दिया कि उनमें कितना दमखम है लेकिन मुंबई की टीम ने उनका ये दमखम नहीं देख पाई और उन्हें हमेशा बेंच पर बिठाए रखा।

Also Read: IPL T20 Points Table

आपको बता दें कि युद्धवीर को मुंबई इंडियंस ने 2021 की आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 50 लाख रु में खरीदा था। मज़े की बात ये थी कि इससे पहले वाले आईपीएल सीजन यानि आईपीएल 2020 में युद्धवीर MI के नेट गेंदबाज थे और नेट्स में उनकी गेंदबाजी देखने के बाद ही मुंबई के मैनेजमेंट ने उन्हें अगले सीजन में खरीदा।हालांकि, मुंबई ने उन्हें एक मैच में भी नहीं आजमाया जोकि एक बहुत बड़ी गलती थी और जिस तरह से अपने डेब्यू पर युद्धवीर ने गेंदबाजी की उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गेंदबाज का भविष्य काफी उज्जवल है। 


Cricket Scorecard

Advertisement