आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां नए-नए खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब युवा खिलाड़ियों को खरीद तो लिया जाता है लेकिन जब टीमें उन खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताती हैं तो उन खिलाड़ियों के साथ भी नाइंसाफी होती है और ऐसा ही कुछ हुआ था युद्धवीर सिंह चरक के साथ, जो पिछले 2 आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला मगर जब इस साल वो लखनऊ की टीम में आए और पंजाब के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया तो उनके लिए सबकुछ बदल गया।
जम्मू-कश्मीर के इस युवा तेज गेंदबाज पर केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरोसा जताया और पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू के लिए उतार दिया।ऐसे में युद्धवीर ने भी अपनी टीम के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और पंजाब को शुरुआती दो झटके देकर खलबली मचा दी। युद्धवीर ने पंजाब की पारी की तीसरी ही गेंद पर अथर्व तैदे को शून्य पर आउट कर दिया।
युद्धवीर की रफ्तार का कहर यहीं नहीं रूका और उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को बोल्ड करके पंजाब को दूसरा झटका भी दे दिया। युद्धवीर ने अपने पहले स्पेल में 3 ओवर किए जिसमें उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। युद्धवीर ने इन तीन ओवरों में ही दिखा दिया कि उनमें कितना दमखम है लेकिन मुंबई की टीम ने उनका ये दमखम नहीं देख पाई और उन्हें हमेशा बेंच पर बिठाए रखा।
#TATAIPL ke main ki fateh
— JioCinema (@JioCinema) April 15, 2023
Yudhvir Singh's pace has his captain & #LSG jubilant against #PBKS #LSGvPBKS #IPL2023 #IPLonJioCinema | @LucknowIPL pic.twitter.com/S1WJRI46Cn