yunis khan ()
करांची/नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.) । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान एक बार फिर पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम से बाहर रह सकते हैं। पाकिस्तान बोर्ड के उच्चपदस्थ सूत्र के अनुसार, पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस और राष्ट्रीय चयन समिति ने आगामी दौरों तथा टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट के लिए अलग अलग टीम को लेकर विस्तृत बैठक की।
बैठक में आगामी श्रीलंकाई दौरे और विश्वकप 2015 के लिए टीम के संयोजन की योजना पर चर्चा हुए। सूत्र ने कहा कि यूनिस को टेस्ट टीम में शामिल करने को लेकर कोई मतभेद नहीं है लेकिन चयनकर्ता इस बात को लेकर एकमत नहीं हैं कि उन्हें एकदिवसीय टीम में होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द