जम्मू में लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के 12वें मैच में अर्बनराइजर्स हैदराबाद ने भीलवाड़ा किंग्स को 7 विकेट से हराकर चार मैचों में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली और इसके साथ ही अंक तालिका में हैदराबाद की टीम नंबर वन भी बन गई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए और जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मैच में वैसे तो कई ऐसे मूमेंट आए जिन से फैंस का मनोरंजन हुआ लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जो फैंस को बहुत कम देखने को मिली होगी। भीलवाड़ा किंग्स के लिए खेल रहे हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान को इस मैच में इतना भयंकर गुस्सा आ गया कि उन्होंने लाइव मैच में ही अपने साथी इकबाल अब्दुल्ला की क्लास लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में यूसुफ पठान ने आउट होने से पहले 34 रन बनाए और उनके साथी इकबाल अब्दुल्ला ने 8 रन बनाए। ये घटना तब देखने को मिली जब 14वें ओवर की चौथी गेंद पर पठान ने सिंगल लेने की कोशिश की मगर अब्दुल्ला ने रन भागने से मना कर दिया, जिसके बाद पठान ने अपना आपा खो दिया। पठान इसके बाद अब्दुल्ला पर भड़के भी और बोले भी क्या कर रहा है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Yusuf Pathan converts anger into power
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 1, 2023
(via @llct20) | #LLCT20 | #LLCOnStar pic.twitter.com/3I49dYzRPV