वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के 11वें मैच में युसुफ पठान ने इंडिया चैंपियंस के लिए 48 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने भारत को 23 रन से हरा दिया। भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 200 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम इस मैच को जीत सकती थी अगर यूसुफ पठान को दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज ने समर्थन दिया होता लेकिन अफसोस पठान अकेले ही लड़ते रहे और अंत में उनकी 48 गेंदों में खेली गई 78 रन की पारी भी बेकार चली गई। पठान ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया। भारत ने अपनी पारी में सिर्फ 2 छक्के लगाए जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 11 छक्के लगाए और ये छक्कों का अंतर ही अंत में हार जीत का फर्क पैदा कर गया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डैन क्रिश्चियन ने 33 गेंदों में 69 रन की पारी में सात छक्के लगाकर दिल जीत लिया, जिसमें आरपी सिंह के ओवर में लगाए गए चार छक्के भी शामिल हैं। उनके अलावा बेन कटिंग ने भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान 3 छक्के लगाए।