Cricket Image for Yusuf Pathan Told The Secret Of Captains Great Game Said Virat Kohlis Performance (Image Source: Google)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली की फिटनेस और ट्रेनिंग उनके शानदार प्रदर्शन का राज है।
युसूफ ने यू-ट्यूब के शो क्रिकास्ट में कहा, "मैंने कोहली को अभ्यास करते नहीं देखा है लेकिन उनके ट्रेनिंग के वीडियो ट्विटर पर देखे हैं। आज के जमाने में कोई मुझसे पूछे कि मॉर्डन क्रिकेट क्या है तो मैं कहूंगा यह ट्रेनिंग है।" उन्होंने कहा, "आज के खिलाड़ी फिट और तेज हैं, जैसे कोहली है। यही उनके शानदार प्रदर्शन का राज है।"
युसूफ ने कहा, "कोहली के नाम वनडे और टेस्ट मिलाकर 70 शतक हैं। वनडे में उन्होंने 12000 रन बनाए हैं और टेस्ट में भी 10000 रन बनाने के करीब है। टी 20 में भी उनका प्रदर्शन बेहतर है।"