युवराज सिंह ने अपना बर्थडे मनाया धूम धाम से, सचिन, हरभजन जैसे दिग्जग पहुंचे पार्टी में !
12 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में सबसे अहम...
12 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं।
12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में सबसे अहम रोल निभाया था। उन्होंने इस साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणी की।
Trending
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट में युवराज सिंह का बड़ा योगदान रहा है। खासकर 2019 वर्ल्ड कप जीताने में युवी ने जिस तरह से अपनी सेहत की परवाह किए बगैर पूरा टूर्नामेंट खेले वो उनकी महान काबिलियत को दर्शाता है।
युवराज सिंह अकेले खिलाड़ी हैं,जिसने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। युवी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी युवराज के नाम है। युवी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। .
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपना बर्थडे दोस्तों के साथ मनाया है। युवराज सिंह के बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, जहीर खान और अजीत अगरकर जैसे दिग्गज मौजू थे।