टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। युवराज के इन 6 छक्कों को भारतीय फैंस आज भी याद करते हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड शायद ही उस पल को दोबारा याद करना चाहेंगे।
हालांकि, अब ब्रॉड ने ही खुलासा किया है कि वो भाग्यशाली थे कि साउथ अफ्रीका में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह के छह छक्कों के दौरान उनकी एक गेंद पर नो-बॉल नहीं दी गई। वरना युवराज 6 की बजाय उनके ओवर में सात छक्के भी लगा सकते थे। डरबन में सुपर 8 गेम में, युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे, जो भारतीय पारी का 19वां ओवर था।
भारतीय टीम ने उस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 218/4 का स्कोर बनाया था, जबकि युवराज ने 16 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उस मैच में इंग्लिश टीम 18 रनों से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी और भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।