Advertisement
Advertisement
Advertisement

'युवराज सिंह मेरे ओवर में सात छक्के मार सकते थे', स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया सनसनीखेज खुलासा

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि युवराज सिंह उनके ओवर में 6 की बजाय सात छक्के भी लगा सकते थे।

Advertisement
'युवराज सिंह मेरे ओवर में सात छक्के मार सकते थे', स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया सनसनीखेज खुलासा
'युवराज सिंह मेरे ओवर में सात छक्के मार सकते थे', स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया सनसनीखेज खुलासा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 22, 2024 • 01:53 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। युवराज के इन 6 छक्कों को भारतीय फैंस आज भी याद करते हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड शायद ही उस पल को दोबारा याद करना चाहेंगे। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 22, 2024 • 01:53 PM

हालांकि, अब ब्रॉड ने ही खुलासा किया है कि वो भाग्यशाली थे कि साउथ अफ्रीका में ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह के छह छक्कों के दौरान उनकी एक गेंद पर नो-बॉल नहीं दी गई। वरना युवराज 6 की बजाय उनके ओवर में सात छक्के भी लगा सकते थे। डरबन में सुपर 8 गेम में, युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे, जो भारतीय पारी का 19वां ​​ओवर था।

Trending

भारतीय टीम ने उस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 218/4 का स्कोर बनाया था, जबकि युवराज ने 16 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उस मैच में इंग्लिश टीम 18 रनों से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी और भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस पारी के बाद युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 30 की औसत और 194.73 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ब्रॉड ने भारत के खिलाफ अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 60 रन दिए थे। अब ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने उस मैच के हाइलाइट्स भी कभी नहीं देखे। ब्रॉड ने कहा, “मैंने उस मैच के हाइलाइट्स कभी नहीं देखे। मैं भाग्यशाली था क्योंकि अगर नो-बॉल होती तो युवराज सिंह एक ओवर में सात छक्के लगा सकते थे।"

Advertisement

Advertisement