भारत के पूर्व ओपनर और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप को लेकर एक बार फिर से तीखे बयान दिए हैं। गंभीर ने कहा है कि पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को वर्ल्ड कप 2011 के लिए उचित श्रेय ही नहीं दिया गया। इसके साथ ही गंभीर ने मीडिया पर बरसते हुए कहा कि टीम को श्रेय देने की बजाय मीडिया ने सिर्फ एमएस धोनी के उस आखिरी छक्के को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया।
श्रीलंका के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर और धोनी ने शतकीय साझेदारी करके भारत को जीत तक पहुंचाया था। ये दोनों ही बल्लेबाज शतक तो नहीं बना पाए लेकिन भारत को वर्ल्ड कप जिताकर इन्होंने करोड़ों देशवासियों को झूमने का मौका दे दिया। इन दोनों की शानदार पारियों के चलते भारतीय टीम 28 साल बाद खिताब जीतने में सफल रही। इस जीत के बाद गंभीर ने लगातार ये कहा कि वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचना और उसे जीतना, ये पूरी टीम के एकजुट प्रदर्शन की वजह से ही हो पाया लेकिन मीडिया ने हमेशा धोनी के उस आखिरी छक्के को ही दिखाया।
गंभीर ने कहा कि युवराज सिंह, जहीर खान, सुरेश रैना और मुनाफ पटेल सहित अन्य खिलाड़ियों ने खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गंभीर ने रेवस्पोर्ट्ज़ पर बताया, "हमने 2011 वर्ल्ड कप के लिए युवराज को पर्याप्त श्रेय नहीं दिया। यहां तक कि जहीर खान, सुरेश रैना और मुनाफ पटेल को भी। सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन क्या हम उसके बारे में बात करते हैं? मीडिया उस एमएस धोनी के छक्के के बारे में बात करता रहता है। आप व्यक्तिगत खिलाड़ियों को लेकर पागल हो गए हैं और टीम को भूल गए हैं।''
#Cricket #MSDhoni #GautamGambhir #WorldCup pic.twitter.com/BCHSUS2smh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 24, 2023