मुंबई इंडियंस ने आगामी आईपीएल सीज़न से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी है और एमआई के इस फैसले से ज्यादातर फैंस नाखुश हैं। कई दिग्गजों ने भी इस फैसले से हैरानी जताई और ज्यादातर लोगों का मानना था कि रोहित को एक और साल दिया जाना चाहिए था। अब महान ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर चुप्पी तोड़ी है।
युवी ने कहा है कि वो रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में एक और साल देते और आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पंड्या को उप कप्तान रखते। युवराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि रोहित को कप्तानी से हटाना एक बड़ा फैसला है और उन्हें हार्दिक को उप-कप्तान के रूप में काम करने देना चाहिए ताकि वो देख सकें कि फ्रेंचाइजी कैसे काम करती है।
युवी ने कहा, “रोहित शर्मा एक कप्तान के रूप में 5 बार के आईपीएल विजेता हैं। उन्हें हटाना एक बड़ा फैसला है। मैं किसी को शामिल करता, जैसे वो हार्दिक (पांड्या) को लाए, लेकिन मैं फिर भी रोहित को एक और सीज़न देता और हार्दिक को उप कप्तान बनाता और देखता कि पूरी फ्रेंचाइजी कैसे काम करती है।"