पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को अपने पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) द्वारा दिए गए बयान के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। युवराज के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने देश में चल रहे किसान आंदोलन पर विवादित बयान देते हुए हिंदुओं के लिए अपमानजक शब्दों का प्रयोग किया था।
योगराज सिंह के भाषण की वह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। योगराज सिंह ने पंजाबी में भाषण देते हुए कहा था कि, 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।' इसके अलावा योगराज ने हिंदू महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था। योगराज सिंह के इस बयान के बाद ट्विटर पर युवराज सिंह को अपने पिता की तरफ से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा, 'प्रिय युवराज सिंह बाहर आएं और अपने पिता की ओर से माफी मांगे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'युवराज सिंह के जीवन में एक बड़ा कैंसर है योगराज सिंह।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब-जब युवराज सिंह के पिता क्रिकेट या फिर किसी अन्य मुद्दे पर कुछ भी बोलते होंगे तब युवराज सोचता होगा कि अंकल जी का दिमाग कहां गया।'
Dear @YUVSTRONG12 come out and apologize on behalf of your father.#ArrestYograjSingh pic.twitter.com/1RPsRpDAgl
— Lä Lä(@Lala_The_Don) December 4, 2020
Yuvraj Singh has a bigger cancer in his life: Yograj Singh.#ArrestYograjSingh
— Arun Vishwanathan (@arunv2808) December 4, 2020
Everytime Yogiraj opens his mouth about Cricket or Country .
— _Rhea_ (@MsdianRk07) December 4, 2020
Heard his speech , @YUVSTRONG12 uncle ji da dimag gittiya vich hai kya ?#ArrestYograjSingh pic.twitter.com/9ApI8nbfAp