WATCH: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे युवराज सिंह, इस खिलाड़ी को दिया बेस्ट फील्डर का मेडल
अमेरिका के खिलाफ मैच जीतने के बाद युवराज सिंह भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और वहां उन्होंने बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंद से तो कोई विकेट नहीं ले पाए लेकिन मैच में उन्होंने अपनी फील्डिंग से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सिराज ने इस मैच में यूएसए के बल्लेबाज़ नीतिश कुमार का एक गज़ब का कैच भी पकड़ा और उस कैच के लिए उन्हें फील्डर ऑफ द मैच का मेडल भी दिया गया और उन्हें ये मेडल किसी और ने नहीं बल्कि युवराज सिंह ने दिया।
यूएसए के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर के लिए सिराज के अलावा ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को भी नामित किया गया था लेकिन अंततः सिराज को ये मेडल दिया है। इस मेडल को देने के लिए युवराज सिंह भारतीय ड्रेसिंग रूम में आए और उन्हें ड्रेसिंग रूम में देखकर भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी भी देखने को मिली।
Trending
युवी ने इस मेडल को देने से पहले एक स्पीच देते हुए खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा, “अर्शदीप, प्लेयर ऑफ द मैच और पिछले गेम में आपकी बल्लेबाजी के लिए भी बधाई। स्काई ने अच्छा खेला, सूर्यकुमार जिस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उससे बिल्कुल अलग लेकिन परिस्थिति के अनुसार खेले। शिवम शाबाश, आपको रन बनाते हुए और भारत के लिए मैच खत्म करते हुए देखना बहुत अच्छा लगा। शाबाश, सभी को शुभकामनाएं। मुझे पूरा यकीन है कि आप बिना किसी दबाव के, मैच का आनंद लेंगे। बेशक, मैच के सर्वश्रेष्ठ फील्डर, सिराज गेम चेंजर, शानदार कैच।"
A crucial win to qualify for the Super Eight
— BCCI (@BCCI) June 13, 2024
Another special guest in today’s Best Fielder
Any guesses who? - By @RajalArora #T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND
WATCH https://t.co/0eLcXIdOai
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो इस जीत के साथ भारत ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ये भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं USA की ये 3 मैचों में पहली हार है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए 5वें मैच में भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में USA कई बार ओवर समय से शुरू नहीं कर पाया और उस वजह से भारत को 5 रन पेनल्टी के रूप में मिले।