चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) आईपीएल में कहर बरपा रहे हैं। दुबे ने बीते शुक्रवार (5 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज़ 24 गेंदों पर 2 चौके और 4 बड़े छक्के लगाकर 45 रन ठोके।
इतना ही नहीं, वो अब तक टूर्नामेंट में 49 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बैटिंग करके 148 रन बना चुके हैं। खास बात ये है कि ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ बेहद आसानी से छक्के लगा रहा है। वो अब तक टूर्नामेंट में 9 चौके और 10 छक्के जड़ चुके हैं। यही वजह है अब हर कोई शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाने की मांग उठा रहा है। युवराज सिंह से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक ने शिवम दुबे को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में जगह देने की बात कही है।
स्पिन का मर्डर, गेम चेंजर और SURYA के लिए खतरा