भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से अपने पसंदीदा टी20 खिलाड़ी का चुनाव किया है। युवराज का मानना है कि रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर टी20 मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं, इसलिए उन्होंने धोनी और कोहली से ऊपर रोहित को चुना है।
दरअसल, युवराज सिंह हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में नज़र आए। यहां वो माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बातचीत का हिस्सा बने थे। इसी बीच उनसे ये पूछा गया कि अगर उन्हें रोहित, विराट और धोनी में से किसी एक खिलाड़ी को खिलाना है, एक को बेचना है और एक को बेंच पर बिठाना है। तो वो कौन होगा?
यहां युवराज सिंह ने टी20 प्लेयर के तौर पर रोहित शर्मा को विराट और धोनी से ऊपर रखा। वो बोले, 'अगर ये एक टी20 गेम होगा तो मैं रोहित शर्मा के साथ जाना चाहूंगा। क्योंकि वो एक शानदार कप्तान हैं और अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच बदल सकता है। इस वजह से रोहित शर्मा मेरी पसंद होंगे।'
Question: Play, Sell and Bench between Kohli, Rohit, and Dhoni?
— Jod Insane (@jod_insane) September 26, 2024
Yuvraj Singh said, "As a player, I would go for Rohit Sharma if it's T20 cricket. He is an outstanding captain and someone who can change the game with his batting for sure , he will be my first choice." pic.twitter.com/GWAyYnnLBH