Pooja Vastrakar run out: महिला क्रिकेट एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले के बाद बवाल खड़ा हो गया है। टीम इंडिया की खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को थर्ड अंपायर की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा जिसके बाद युवराज सिंह तक ने गुस्से से भरकर रिएक्शन दिया है।
ऑनफील्ड अंपायर गलती करे तब खिलाड़ी रिव्यू ले सकता है लेकिन, जब थर्ड अंपायर ही गलती कर बैठे तब खिलाड़ी क्या करे? दरअसल हुआ यूं कि, भारत की बल्लेबाजी के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर थर्ड अंपायर ने पूजा वस्त्राकर को गलत तरीके से आउट दिया। गेंदबाज की फुल लेंथ डिलीवरी पर पूजा ने ड्राइव खेली और दो रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं।
दूसरे रन को लेते वक्त बैटर को संघर्ष करते हुए देखा गया। हालांकि, ऐसा लगा कि वो अपनी क्रीज पर पहुंच चुकी हैं। मामले की करीबी को देखते हुए थर्ड अंपायर को फैसला सुनाने के लिए कहा गया। रिप्ले देखने पर पता चला कि बैटर क्रीज पर पहुंच चुकी हैं। स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद दोनों बैटर और फील्डिंग टीम अगली गेंद के लिए तैयार हो चुकी थीं।
— Bleh (@rishabh2209420) October 1, 2022