बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मैच में हर क्रिकेट फैन की निगाहें अभिषेक शर्मा पर थीं और जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी का आगाज़ किया था वो एक बड़ी पारी खेलने की राह पर थे लेकिन संजू सैमसन के साथ हुई एक गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए।उनके आउट होने से वो तो निराश थे ही लेकिन उनके मेंटर युवराज सिंह उनसे भी ज्यादा निराश थे और इसका सबूत हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिला।
भारत की शानदार जीत के तुरंत बाद, अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर मैच की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें लिखा था, 'हर रन, हर गेंद- ये सब टीम के लिए है।' हालांकि, अभिषेक की पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि उसे लगता है कि अभिषेक की बड़ी पारी जल्द ही आने वाली है लेकिन इस फैन के कमेंट का जवाब देते हुए युवी ने जो लिखा उसने फैंस को सरप्राइज कर दिया।
युवराज ने जवाब देते हुए कहा, "केवल तभी जब हम अपने दिमाग का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।"
