17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह और सुरेश रैना को टीम में नहीं लिया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले के साथ क्रिकेट फैन्स को झटका जरूर लगा। लेकिन मीडिया में आई खबरों की माने तो ये दोनों खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें
आपको बता दें कि बेंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जहां धोनी ने यो-यो एंडुरेंस टेस्ट पास करने में सफल रहे तो वहीं सुरेश रैना और युवराज सिंह इस टेस्ट को पास करने में नाकाम रहे। जिसके कारण ये दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
गौरतलब है कि युवी को टीम से बाहर करने के बारे में जब मुख्य चयनकर्ता से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि युवी को आराम दिया गया है। लेकिन फिटनेस टेस्ट में असफल वाली खबर आने से युवराज सिंह समेत सुरेश रैना के फैन्स को झटका जरूर लगा है।