संन्यास लेने के तुरंत बाद युवराज सिंह की क्रिकेट के मैदान में वापसी, इस देश की टी20 लीग में हुए शामिल
21 जून। युवराज सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपने रिटायरमेंट के समय यह ऐलान किया था कि वो भारत में होने वाले आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे
21 जून। युवराज सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपने रिटायरमेंट के समय यह ऐलान किया था कि वो भारत में होने वाले आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे और साथ ही ख्वाहिश जाहिर कि वो भारत से बाहर होने वाले विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं।
युवराज सिंह ग्लोबल टी-20 क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में टोरंटो नेशनल्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और साथ ही खबर है कि इस टीम के लिए युवराज सिंह कप्तानी भी करते हुए आएंगे नजर।
Trending
ग्लोबल टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 25 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस टी-20 क्रिकेट लीग में 6 टीम हैं। जिसमें टोरंटो नेशनल्स, वैंकूवर नाइट्स, विनीपेग हॉक्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, एडमॉन्टन रॉयल्स और क्रिकेट इंडियन बी-टीम शामिल है।
आपको बता दें कि युवराज सिंह के अलावा टोरंटो नेशनल्स टीम में बैंडन मैक्कुलन, पोलार्ड, टेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी शामिल है।
Toronto Nationals for GT2019.
— GT20 Canada (@GT20Canada) June 20, 2019
.
.#torontonationals #GT2019 #lovecricket #cricketcanada pic.twitter.com/tB96uuk67Q