Yuvraj Singh Birthday: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। अपनी यादगार पारियों से करोड़ो फैंस बनाने वाले युवी सभी के चहेते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर इस स्टार बल्लेबाज ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है।
युवराज सिंह ने शेयर किए हुए पोस्ट में लिखा, 'इस साल मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाए हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई भी समस्या नहीं जिसे बातचीत से शांतिपूर्वक ढंग से हल नहीं किया जा सकता है।'
युवराज ने आगे लिखा, ' मैं इस महान देश का बेटा हूं और इससे ज्यादा मेरे लिए गर्व की कोई बात नहीं है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है।'