फरवरी 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): तीसरे टी-20 में इंग्लैंड की टीम को न सिर्फ भारत ने 75 रन से हराया बल्कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया। यह सीरीज जीत कई माईनों में भारतीय टीम के लिए खास रही। एक तो कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली जीत दर्ज की तो वहीं सुरेश रैना (63) और महेन्द्र सिंह धोनी (56) ने शानदार प्रदर्शन का मुजाएरा पेश किया। इसके अलावा युवराज सिंह ने एक ओवर में तीन शानदार सिक्स लगाकर ब्रिटिश टीम की पुरानी यादों को ताजा कर दी। विराट कोहली ICC टी20 रैंकिंग में टॉप पर कायम, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर
गौरतलब है कि जीत के हीरो रहे युवा गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया।
इस अहम सीरीज को जीतने के बाद टीम इंडिया ने बड़े ही खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया। युवराज सिंह मैच के बाद बीसीसीआई टीवी के लिए रिपोर्टिंग करते नजर आए। उन्होंने इंग्लैंड का 6 विकेट चटकाने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल से लाइव बात की। युवी ने सबसे पहले मजाकिया अंदाज में चहल से सवाल किया कि बॉल ज्यादा बड़ा है या आप। चहल ने मुस्कुराते हुए युवी के इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा गेंद से मैं थोड़ा भाड़ी हूं।