Advertisement

युवराज ने लॉर्ड्स पर लिया सचिन तेंदुलकर का 'आशीर्वाद'

लॉर्ड्स के मैदान पर शनिवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब क्रिकेट के भगवान सचिन की गेंद पर आक्रामक बल्लेबाज युवराज ने अपना शतक पूरा किया। फिर सचिन ने ही उन्हें आउट किया। आउट होने को बाद

Advertisement
Sachin and Yuvi Lord's
Sachin and Yuvi Lord's ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 05:11 AM

लंदन/नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.) । लॉर्ड्स के मैदान पर शनिवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब क्रिकेट के भगवान सचिन की गेंद पर आक्रामक बल्लेबाज युवराज ने अपना शतक पूरा किया। फिर सचिन ने ही उन्हें आउट किया। आउट होने को बाद युवराज ने मैदान छोडने से पहले क्रिकेट के भगवान का 'आशीर्वाद' भी लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 05:11 AM

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में एमसीसी इलेवन और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के रोमांचक मुकाबले में सचिन तेंडुलकर एमसीसी इलेवन के कप्तान हैं। युवराज सिंह रेस्ट ऑफ वर्ल्ड की तरफ से खेले। सचिन की कप्तानी वाली एमसीसी इलेवन के खिलाफ रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के कप्तान शेन वॉर्न ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और वीरेंद्र सहवाग महज 22 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऐडम गिलक्रिस्ट भी 29 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए।

Trending

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन की पारी को मध्यक्रम में भारत के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह ने संभाला। युवराज ने धैर्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया। साथ ही अपनी शतकीय पारी के दौरान कुछ शानदार स्ट्रोक्स भी लगाए। दूसरी तरफ से लगातार गिर रहे विकेटों के बाद भी युवराज क्रीज पर जमे रहे और शानदार पारी खेली। उन्होंने बाउंड्री के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की। वह 132 रन बनाकर आउट हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement