आपने युजवेंद्र चहल को क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदों पर नचाते हुए देखा होगा। इसके अलावा आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी कुछ जानते होंगे लेकिन आज हम आपको चहल के बारे में जो बताने जा रहे हैं शायद आपको ना पता हो।
चहल ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपनी डांस टीचर धनाश्री वर्मा से शादी कर ली थी लेकिन क्या आपको पता है कि चंचल और चालाक चहल का धनाश्री से पहले एक और एक्ट्रेस से नाम जुड़ चुका है। जी हां, कुछ साल पहले ऐसी हवा उड़ी थी कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और ओटीटी की बोल्ड एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी काफी करीब हैं।
इस बात पर फैंस को तब यकीन होना शुरू हुआ था जब ओटीटी सीरीज बेकाबू की एक्ट्रेस प्रिया ने चहल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस अफवाह की शुरुआत 23 जुलाई 2018 से हुई थी और जब प्रिया ने चहल को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ तस्वीर शेयर की तो फैंस को लगा कि दाल में कुछ काला है। इस तस्वीर के कैप्शन में प्निया ने चहल को टैग करते हुए लिखा था कि, हैप्पी हैप्पी बर्थडे मिस्टर चहल।'
