एशिया कप के बाद अब युजवेंद्र चहल की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप पर हैं। लेकिन इससे पहले चहल फ्री समय का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर चहल ने अपनी पत्नी धनश्री के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसने सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ''मेरी सबसे मजबूत महिला ही मेरी ताकत है।'' इस वीडियो से पहले चहल और धनश्री के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें देखने को मिली थी जिसने फैंस को भी दुखी कर दिया था लेकिन इस वीडियो को देखकर चहल और धनश्री के फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा।
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो, चहल के सामने आगामी टी 20 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की चुनौती है। 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है और फिर उसके तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इतने ही मैचों की सीरीज खेली जानी है। एशिया कप में चहल उतने प्रभावी साबित नहीं हुए थे ऐसे में वो घरेलू सरज़मीं पर खोया हुआ फॉर्म पाने की पूरी कोशिश करेंगे।