रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल बेशक टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हैं लेकिन जिस तरह की शानदार फॉर्म में वो हैं उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग भी उठने लगी है। वहीं, सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले चहल एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन चुके हैं।
सोशल मीडिया पर चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों को एक लोकप्रिय पंजाबी गीत पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। ये पंजाबी गाना हार्डी संधू ने गाया है जो कि फैंस को आज भी मंत्रमुग्ध कर देता है।
इस वीडियो को धनश्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। ये जोड़ी हिट पंजाबी नंबर 'क्या बात ऐ' पर थिरकते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने पिछले साल 22 दिसंबर को शादी की थी।
Spinning it on the field, and on the beat. @pumacricket @RCBTweets @yuzi_chahal Music- Kya baat ay @HARRDYSANDHU pic.twitter.com/XWshRuzST6
— Dhanashree Verma Chahal (@DhanshreeVerma9) October 6, 2021