भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं, टेस्ट टीम में जगह ना मिल पाने के बाद युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ समय बिता रहे हैं। चहल अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं और दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
अब भारतीय टीम के स्टार स्पिनर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और उसमें वो और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश के साथ नजर आ रही हैं। यश ने KGF मूवी में रॉकी का किरदार निभाया था और इस किरदार ने उन्हें एक नया आयाम दिया था। अब यश KGF-2 का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है।
चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो, धनश्री वर्मा, यश और उनकी पत्नी के साथ उनके घर पर मौजूद हैं। चहल की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और मज़ेदार कमैंट्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं।