भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी है। चहल ने बताया कि उनके लिए वो समय किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच धोखाधड़ी के आरोपों का सामना करने के बाद उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इस जोड़े ने 2020 में शादी की थी, लेकिन इस साल की शुरुआत में मार्च में उनका तलाक हो गया। तीसरे साल में ही उनकी शादी में दरार आने लगी थी, लेकिन इस जोड़े ने इसे अपने बीच ही रखने का फैसला किया। हालांकि, तलाक की कार्यवाही के दौरान 'धोखेबाज़' कहे जाने से चहल को व्यक्तिगत रूप से बहुत ठेस पहुंची। अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में इस बारे में खुलकर बात की।
चहल ने राज शमनी से उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ, तो लोगों ने मुझ पर धोखेबाज़ होने का आरोप लगाया। मैंने अपने जीवन में कभी धोखा नहीं दिया। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। आपको मुझसे ज़्यादा वफ़ादार कोई नहीं मिलेगा। मैं हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए दिल से सोचता हूं। मैं मांगता नहीं, हमेशा देता हूं। जब लोगों को कुछ पता नहीं होता, लेकिन वो मुझे दोष देते रहते हैं, तो आप सोचने लगते हैं।"