W,W,W,W,W: युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड की धरती पर गेंदबाजी से मचाया कोहराम,5 विकेट झटककार बना दिया ये खास रिकॉर्ड,देखें Video
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। नॉर्थम्प्टन के वांटेज रोड में डर्बीशायर के खिलाफ हुए मुकाबले की पहली...
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। नॉर्थम्प्टन के वांटेज रोड में डर्बीशायर के खिलाफ हुए मुकाबले की पहली पारी में 16.3 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट हासिल नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए चहल ने दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही चहल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
चहल की शानदार गेंदबाजी के आगे डर्बीशायर की टीम पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई। जिसकी बदौलत नॉर्थहैम्पटनशायर को पहली पारी में 54 रन की बढ़त मिली।
Trending
डर्बीशायर के आखिरी 6 विकेट 10.2 ओवर में 15 रन के अंदर ही गिर गए। चहल ने एन्यूरिन डोनाल्ड को आउट करके पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी को समाप्त कर अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।
61.3 | Five for Chahal and Derbyshire all out!
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) September 10, 2024
Chahal bowls Morley first ball to pick up his third first-class five-wicket haul.
Derbyshire 165 all out, 54 behind our first innings score. pic.twitter.com/BW7vJHZWje
चहल ने पहले वेन मैसन (61 गेंदों पर 47 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया जो खतरनाक दिख रहे थे। फिर उसी ओवर में जैक चैपल को आउट कर अपना 100वां फर्स्ट क्लास विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि चहल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें किसी भी लिमिटेड ओवर सीरीज में मौका नहीं मिला। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज में भी चहल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बीसीसीआई ने इस साल चहल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं दिया गया। चहल के अलावा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी नॉर्थहैम्पटनशायर का हिस्सा है। हालांकि इस मैच में पृथ्वी का प्रदर्शन खास नहीं रहा और दोनों पारियों में कुल मिलाकर 6 रन बनाए।