आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पसीना बहा रही है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कप्तान संजू सैमसन नेट्स में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, मज़ेदार बात ये है कि इस वीडियो में संजू के पीछे युजवेंद्र चहल भी खड़े देखे जा सकते हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल संजू सैमसन के शॉट्स की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही बल्ला हाथ में पकड़े खुद भी अपनी बल्लेबाजी का इंतज़ार कर रहे हैं। इस दौरान संजू और चहल को आपस में बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक सिर्फ एक बार (2008) आईपीएल जीत पाई है लेकिन उसके बाद से ये टीम ट्रॉफी के पास पहुंचकर भी दूर ही रही है। युजवेंद्र चहल पिछले दो सीज़न से इस टीम के लिए ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं और कप्तान संजू सैमसन ने भी चहल का इस्तेमाल काफी अच्छे से किया है। फिर चाहे वो पावरप्ले हो, मिडल ओवर्स हों या डेथ ओवर्स, चहल ने हर जगह पर खुद को साबित किया है लेकिन इसके बावजूद चहल को भारतीय टीम से लगातार नज़रअंदाज किया जा रहा है।
Sanju’s hype man behind the nets, brought to you by his Chintu pic.twitter.com/IgMJ87hS62
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2024