WATCH अपने डायरेक्ट थ्रो से बल्लेबाज को रन आउट करने के बाद युजवेंद्र चहल ने मैदान पर लेट कर मनाया जश (twitter)
11 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीता था जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था।
आपको बता दें कि नवदीप सैनी को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच को खिताब से नवाजा गया।
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया तो वहीं दूसरी ओर स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी फील्डिंग को लेकर भी चर्चा में रहे।