Punjab Kings के फैंस के लिए खुशखबरी, मुंबई इंडियंस की दुनिया हिलाने लौट रहा है 18 करोड़ का चैंपियन खिलाड़ी
IPL 2025 का क्वालीफायर-2 रविवार, 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा जिससे पहले पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर-2 रविवार, 1 जून को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा जिससे पहले पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि इस बड़े मुकाबले में PBKS के स्टार गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वापसी होने वाली है।
ताजा खबरों के अनुसार युजवेंद्र चहल जो कि उंगली में चोट लगने के कारण पंजाब किंग्स के लिए पिछले तीन मैच नहीं खेल पाए वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं और PBKS के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 खेलने वाले हैं। बता दें कि युजवेंद्र चहल को पंजाब की टीम ने मेगा ऑक्शन में पूरे 18 रुपये देकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल अगर क्वालीफायर-2 खेलते हैं तो ये पंजाब किंग्स के बॉलिंग अटैक को काफी मजबूत करेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि युजवेंद्र चहल ही मौजूदा सीजन में टीम के बेस्ट स्पिनर रहे हैं और उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि चहल ही आईपीएल इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 172 मैचों में 219 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
Yuzvendra Chahal is likely to be available for the crucial Qualifier 2 clash against the Mumbai Indians!#Cricket #PBKSvMI pic.twitter.com/tOKu3iIjwV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 31, 2025
ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स में से जो भी क्वालीफायर-2 जीतेगी वो मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खिताबी जंग के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ती नज़र आएगी।
क्वालीफायर-2 के लिए ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, हरप्रीत बरार, काइल जेमीसन, अर्शदीप सिंह।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर - वैशाख विजय कुमार/युजवेंद्र चहल।