Yuzvendra Chahal on Rishabh Pant’s struggles while entering Indian team (Image Source: Google)
जब भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर थे तब सबकी जुबान पर एक ही सवाल होता था कि धोनी के बाद भारतीय टीम का अगला विकेटकीपर कौन होगा। तब ज्यादातर क्रिकेट दिग्गजों की जुबान पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम रहता था।
हालांकि मैच के दौरान सबने ये ध्यान दिया होगा कि जब पंत ने मैदान पर कदम रखा तब से उनकी तुलना धोनी से होने लगी थी जिसके कारण पंत कई बार दबाव में भी आ गए थे।
इसी क्रम में भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पंत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। चहल ने पंत के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा है कि जब पंत से कोई कैच छूटता था या वो स्टंप छोड़ते थे तब स्टेडियम में भरे सभी दर्शक माही माही चिल्लाने लगते थे।