Cricket Image for VIDEO : जब पति ने लिया आईपीएल 2021 में पहला विकेट, इमोशनल हो गई चहल की पत्नी धनश्र (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आखिरकार आईपीएल 2021 में अपना पहला विकेट हासिल कर ही लिया। चहल ने जैसे ही केकेआर के बल्लेबाज़ नितिश राणा का विकेट लिया, तो स्टैंड्स में मौजूद चहल की पत्नी धनश्री वर्मा इमोशनल होती हुई दिखी।
आईपीएल 2021 में ये रॉयल चैलेंजर्स का तीसरा मैच था और इस मैच में चहल अपना पहला विकेट हासिल करने में सफल रहे। युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में कुल दो विकेट लेकर आरसीबी को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई।
युजवेंद्र चहल ने जैसे ही नितिश राणा का विकेट लिया, उनकी पत्नी धनश्री की आंखों में आंसू आ गए और वो आसमान की ओर देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करती हुई दिखीं। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर धनश्री का ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
— pant shirt fc (@pant_fc) April 19, 2021