भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था वर्ल्ड कप के लिए लगभग वही टीम चुनी गई है जो इस समय एशिया कप खेल रही है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्य टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं हैं जो बड़े मंच पर प्रदर्शन करने का खूब अनुभव रखते हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन दमदार खिलाड़ियों का नाम जो वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ओडीआई वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। चहल के नाम 72 वनडे मुकाबलों में 121 विकेट दर्ज हैं। यह दाएं हाथ का गेंदबाज कठिन से कठिन परिस्थिति में अपनी टीम के लिए विकेट निकालने का दम रखता है। लेकिन इन सब के बावजूद चहल को अब चयनकर्ता ओडीआई टीम से नजरअंदाज कर रहे हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद बीते समय में देखा गया है कि चहल को ना टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया, ना ही एशिया कप स्क्वाड में और अब ना ही वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड में।