Advertisement

India WC Squad: 3 दमदार खिलाड़ी जो इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं बना सके

भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड में लगभग वही खिलाड़ी शामिल हैं जो एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Advertisement
India WC Squad: 3 दमदार खिलाड़ी जो इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं बना सके
India WC Squad: 3 दमदार खिलाड़ी जो इंडियन वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं बना सके (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 05, 2023 • 05:22 PM

भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था वर्ल्ड कप के लिए लगभग वही टीम चुनी गई है जो इस समय एशिया कप खेल रही है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्य टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं हैं जो बड़े मंच पर प्रदर्शन करने का खूब अनुभव रखते हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन दमदार खिलाड़ियों का नाम जो वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 05, 2023 • 05:22 PM

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Trending

वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ओडीआई वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। चहल के नाम 72 वनडे मुकाबलों में 121 विकेट दर्ज हैं। यह दाएं हाथ का गेंदबाज कठिन से कठिन परिस्थिति में अपनी टीम के लिए विकेट निकालने का दम रखता है। लेकिन इन सब के बावजूद चहल को अब चयनकर्ता ओडीआई टीम से नजरअंदाज कर रहे हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद बीते समय में देखा गया है कि चहल को ना टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया, ना ही एशिया कप स्क्वाड में और अब ना ही वनडे वर्ल्ड कप स्क्वाड में।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन बीते समय में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 50 ओवर क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 13 मैचों में कुल 390 रन ठोक चुका है। उनका औसत ओडीआई फॉर्मेट में 55.71 का रहा है। हालांकि इसके बावजूद संजू सैमसन से ऊपर भारतीय चयनकर्ताओं ने ईशान किशन और केएल राहुल को चुना है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

Also Read: Live Score

37 वर्षीय शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी इवेंट्स में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। शिखर ब्लू जर्सी में 167 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उनका औसत 44.11 का रहा है और उनके बैट से 6793 रन निकले हैं। लेकिन बीते समय में यह देखा गया है कि चयनकर्ता शिखर धवन को नज़रअंदाज कर रहे हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ। 17 शतक और 39  अर्धशतक अपने नाम होने के बावजूद धवन वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

Advertisement

Advertisement