युजवेंद्र चहल को भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में जिस अंदाज़ में ये गेंदबाज़ बॉलिंग कर रहा है उसे देखकर सेलेक्टर्स भी खुद से नाराज़ होंगे कि आखिरकार उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी चहल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और दो बहुमूल्य विकेट भी लिए। इससे पहले वाले मुकाबलों में भी चहल का प्रदर्शन लाजवाब रहा था और यही कारण है कि कई पूर्व दिग्गज भी इस खिलाड़ी को टी- 20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की बात कर रहे हैं।
चहल अपने प्रदर्शन से लगातार सेलेक्टर्स को करारा जवाब दे रहे हैं और ऐसे में अगर आपको ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होता दिख जाए तो फैंस को बिल्कुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है।