भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है और ऐसा लगता नहीं है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में दिखने वाले हैं। दरअसल, 33 वर्षीय चहल इस समय क्रिकेट से ज्यादा दूसरी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए दिख रहे हैं और इसी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
चहल को अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है। भारत के लिए उनका आखिरी मैच अगस्त 2023 में था। हालांकि वो टीम का हिस्सा बने रहे, लेकिन उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप सहित मैचों के लिए अंतिम प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। चहल बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भारत की हालिया टी-20 सीरीज के लिए भी चयन से चूक गए। टीम से उनकी अनुपस्थिति ने कई लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।
हाल ही में चहल इंडियाज गॉट लेटेंट शो में दिखाई दिए, जहां वो कॉमेडियन समय रैना के साथ मस्ती करते नजर आए। ये शो अपने मजाकिया और अनौपचारिक माहौल के लिए जाना जाता है, जो चहल के लिए एक नई दिलचस्पी लगती है। हालांकि, कुछ फैंस को उनका ऐसे शो में आना पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
Yuzi Chahal…. He’s sitting on a roasting show where there’s no filter, no respect for words, nothing is off-limits. If he really doesn’t care about much, he should at least look at where he’s sitting and what reputation he’s carrying… what a wild downfall this is! pic.twitter.com/zAHN515Arq
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 6, 2024