टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। शार्दुल आए दिन कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो डालकर फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं। इस बीच शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बॉडीगार्ड्स रखना फेमस होने का बहुत आवश्यक हिस्सा है, ऐसा मुझे लगता है।' शार्दुल ठाकुर के इस पोस्ट पर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन आया है। युजवेंद्र चहल ने कमेंट करके अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की बॉडी का मजाक उड़ाया है।
युजवेंद्र चहल ने लिखा, 'बॉडीगार्ड्स की बॉडी कहां ठाकुर साहब।' इस कमेंट के साथ ही चहल ने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।' हालांकि, अपने इस कमेंट के बाद खुद युजवेंद्र चहल ट्रोल हो गए। एक यूजर ने चहल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इतने में तो 10 युजवेंद्र चहल आ जाएंगे भाई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'देखो बॉडी की बात कर कौन रहा है।'
