टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण जो यूएई में खेला गया वहां पर भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता था। इस बीच चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की नई टी-20 विश्वकप वाली जर्सी में डांस वीडियो शेयर किया है।
धनश्री वीडियो में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर वे घुमाके गेम दिखा गाने पर अपने मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। धनश्री वर्मा के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी पत्नी को टीम इंडिया की नई टी-20 विश्वकप वाली जर्सी में देखकर रिएक्शन दिया है।
युजवेंद्र चहल ने इस पर कमेंट करते हुए कुछ लिखा तो नहीं है लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने इमोशन को प्रकट किया है। युजवेंद्र चहल ने भारत के तिरंगे के साथ एक हार्ट इमोजी पोस्ट की है। बता दें कि इससे पहले चहल की अनदेखी के बाद अब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का दर्द छलका था।