स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। जून में श्रीलंका के खिलाफ खेली लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद चहल का भारत के लिए यह पहला मुकाबला था। चहल ने अपने कोटे के ओवर में 26 रन देकर न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर मार्टिन गुप्टिल (56) का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इस मुकाबले के बाद क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चहल की ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पक्की है।
बता दें कि चहल को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। सिलेक्टर्स ने उनकी जगह राहुल चाहर पर भरोसा जताया था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चहल को मौका मिला और चाहर को बाहर जाना पड़ा।
क्रिकबज से बातचीत में कार्तिक ने कहा, “ वह (चहल) विदेश में भी एक गेंदबाज हैं, और यह ध्यान में रखना अहम होगा जब अगले साल भारत टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा। मुझे कोई शक नहीं है, ईमानदारी से कहूं तो, वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होगा। मुझे पता है रोहित उस पर बहुत विश्वास करता है।”