Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा को उस पर बहुत विश्वास और वो T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा- दिनेश कार्तिक

स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। जून में श्रीलंका के खिलाफ खेली लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद चहल का भारत के लिए यह पहला...

Advertisement
Yuzvendra Chahal Will Be On That Flight To Australia For T20 World Cup 2022 Says Dinesh Karthik
Yuzvendra Chahal Will Be On That Flight To Australia For T20 World Cup 2022 Says Dinesh Karthik (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2021 • 03:39 PM

स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। जून में श्रीलंका के खिलाफ खेली लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद चहल का भारत के लिए यह पहला मुकाबला था। चहल ने अपने कोटे के ओवर में 26 रन देकर न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर मार्टिन गुप्टिल (56) का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। इस मुकाबले के बाद क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चहल की ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पक्की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2021 • 03:39 PM

बता दें कि चहल को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। सिलेक्टर्स ने उनकी जगह राहुल चाहर पर भरोसा जताया था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ चहल को मौका मिला और चाहर को बाहर जाना पड़ा। 

Trending

क्रिकबज से बातचीत में कार्तिक ने कहा, “ वह (चहल) विदेश में भी एक गेंदबाज हैं, और यह ध्यान में रखना अहम होगा जब अगले साल भारत टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा। मुझे कोई शक नहीं है, ईमानदारी से कहूं तो, वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होगा। मुझे पता है रोहित उस पर बहुत विश्वास करता है।”

चहल पर रोहित के विश्वास का जिक्र करते हुए कार्तिक ने निदहास ट्रॉफी का एक किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच मैदान के बाहर और अंदर खास रिश्ता है।  

कार्तिक ने आगे कहा, “ मुझसे निदहास ट्रॉफी का एक किस्सा याद है जब उपुल तरंगा स्पिनर्स की धुलाई कर रहे थे, तो चहल ने आकर उससे (रोहित) से पूछा था, ‘ आपको लगता है कि मुझे रन बचाने के लिए जाना चाहिए या अटैक करने की कोशिश करनी चाहिए? जिसके बाद रोहित ने कहा था, “ निश्चित तौर पर मुझे उसका विकेट चाहिए। अगर तुम्हें पाच छक्के पड़ते हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगी, उसका विकेट लेने की कोशिश करो। यही चहल ने किया भी और थरंगा को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।”

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

चहल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं, उनके नाम कुल 64 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ जसप्रीत बुमराह (66 विकेट) हैं। 

Advertisement

Advertisement