Indian Cricket Team (Google Search)
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में 5 तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में पहले टेस्ट में किन तीन तेज गेंदबाजों को मौका देना है, इसका फैसला लेने में टीम मैनेजमेंट की सरदर्दी बढ़ सकती है।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने पहले टेस्ट के लिए तीन तेज गेंदबाज चुने हैं।
जहीर खान ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “ मेरे हिसाब से पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं है कि हमनें इशांत की गेंदबाजी बहुत सुधार देखा है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है। लेकिन मेरा मानना है कि ये तीन गेंदबाज इस मैच में टीम इंडिया के लिए अच्छे साबित होंगे।”