IND vs AUS: जहीर खान की सलाह,पहले टेस्ट में इन 3 तेज गेंदबाजों को मिले टीम इंडिया के प्लेइंग XI में मौका
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में 5 तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में पहले टेस्ट में किन तीन तेज गेंदबाजों को...
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में 5 तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में पहले टेस्ट में किन तीन तेज गेंदबाजों को मौका देना है, इसका फैसला लेने में टीम मैनेजमेंट की सरदर्दी बढ़ सकती है।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने पहले टेस्ट के लिए तीन तेज गेंदबाज चुने हैं।
Trending
जहीर खान ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “ मेरे हिसाब से पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं है कि हमनें इशांत की गेंदबाजी बहुत सुधार देखा है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है। लेकिन मेरा मानना है कि ये तीन गेंदबाज इस मैच में टीम इंडिया के लिए अच्छे साबित होंगे।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भले ही भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लेकिन जहीर का मानना है के दोनों टीमों की गेंदबाजी में कोई फर्क नहीं है। उनका मानना है कि भुवनेश्वर कुमार एडिलेड की पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाएंगे।
जहीर ने कहा, “ अगर आप दोनों टीमों की तुलना करते हैं तो दोनों टीमों की गेंदबाजी एक जैसी ही है। लेकिन अनुभव और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिखती है। मेरे हिसाब से भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का बहुत अच्छा मौका है।
अब देखना होगा की पहले टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट किन 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है।