Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेंदबाजी कोच के लिए तैयार हैं जहीर खान, खुद बताई दिल की बात

1 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों के साथ काम करना चाहेंगे। टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच

Advertisement
जहीर खान
जहीर खान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 01, 2017 • 08:39 PM

1 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों के साथ काम करना चाहेंगे। टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे जहीर ने कहा " मैंने वास्तव में इतना आगे तक का नहीं सोचा है। लेकिन अगर इस  काम को करने के बारे में पूछा जाए तो मुझे इसमें बहुत रूचि है। मैं अपने पूरे करियर के दौरान यहीं काम करता हुआ आया हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 01, 2017 • 08:39 PM

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

Trending

अगर किसी को मेरी सलाह की जरूरत होती है तो मैं जरूर मदद करता हूं।” कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने के लिए जहीर खान को खुद अप्रोच किया था। लेकिन जहीर ने बोर्ड के सामनें सिर्फ 100 दिन काम और 4 करोड़ रूपए फीस की मांग की थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने अपने इस प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। 

टीम इंडिया अनिल कुंबले का कार्यकाल खत्म होने का समय पास आने के बाद बीसीसीआई ने नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। हो सकता है कि इस दौरान वह काफी लंबे समय से खाली पड़े गेंदबाजी कोच के पद को भी भर सकता है। इस रेस में जहीर का नाम सबसे आगे रहेगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों मे शुमार जहीर खान 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट औऱ 200 वन डे मैचों में 282 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। लगातार चोटिल रहने के कारण जहीर ने साल 2015 मे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement