1 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों के साथ काम करना चाहेंगे। टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे जहीर ने कहा " मैंने वास्तव में इतना आगे तक का नहीं सोचा है। लेकिन अगर इस काम को करने के बारे में पूछा जाए तो मुझे इसमें बहुत रूचि है। मैं अपने पूरे करियर के दौरान यहीं काम करता हुआ आया हूं।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
अगर किसी को मेरी सलाह की जरूरत होती है तो मैं जरूर मदद करता हूं।” कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने के लिए जहीर खान को खुद अप्रोच किया था। लेकिन जहीर ने बोर्ड के सामनें सिर्फ 100 दिन काम और 4 करोड़ रूपए फीस की मांग की थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने अपने इस प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।