पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने हाल ही में अपने पसंदीदा तेज गेंदबाजी के 'फैब फोर' चुने। अपने फैब 4 में उन्होंने दो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया है।
जहीर खान ने कहा, "भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है और दो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का हिस्सा रहा है। भारत ने सभी परिस्थितियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए, मैं निश्चित रूप से अपने फैब फोर में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुनूंगा। उनके अलावा कागिसो रबाडा और जोश हेजलवुड होंगे। पैट कमिंस भी दावेदारों में से एक हैं। ये वो चार या पांच गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार प्रभाव छोड़ा है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "जब आप गौतम गंभीर की बात करते हैं तो उनमें जीतने की भूख साफ झलकती है और वह क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी हैं। ये वही गुण थे जिन्होंने उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बनाया और वह एक कोच के रूप में भी खेल को उसी तरह देखेंगे। उनके खेलने का स्टाइल और जिस तरह से वो क्रिकेट खेलते थे, वो आप उनकी कोचिंग में भी देख सकते हैं. हां, जैसे-जैसे आप वहां अधिक समय बिताएंगे, आपमें सुधार होगा, लेकिन बुनियादी कोचिंग शैली आपकी खेल शैली से काफी मिलती-जुलती है।"