रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने का मद्दा है- जहीर खान
16 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल 2016 में पहली जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने मैच के बाद
16 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल 2016 में पहली जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने मैच के बाद प्रेस क्रॉफ्रेंस में अपने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर काफी खुश नजर आए। जहीर खान ने कहा कि हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया, सकारात्मक सोच के साथ हमारी टीम ने विजय हासिल करी।
खासकर अमित मिश्रा की गेंदबाजी ने मैच का पूरा रूख बदलकर रख दिया। ओवर ऑल पूरे डिपार्टमेंट में हमारी टीम ने बेहतर खेल दिखाया। दिल्ली डेयरड्विल्स का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से 17 अप्रैल को बेंगलुरु में होना है।
Trending
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टूर्नामेंट में जीतने की प्रबल दावेदार है। ऐसे में इस मैच को लेकर जहीर खान ने कहा कि “ यदि हमारी टीम मैच के दौरान इस तरह के इंनर्जी के साथ मैदान पर उतरेगी तो बेंगलुरु की टीम को हम परास्त कर सकने में कारगर साबित होगें।
इसके अलावा प्रेस क्रॉफ्रेंस में अमित मिश्रा ने कहा जो कि अपने 100वां आईपीएल मैच खेलकर कमाल कर दिखाया है। मिश्रा ने कहा कि टीम पूरी तरह से संतुलित हो गई है। आने वाले मैचों में हर एक टीम को धूल चटा सकते हैं। हमने बॉलिंग औऱ बल्लेबाजी के लिए कड़ी मेहनत करी है। जिसकी नतीजा हमें मैच के दौरान मिला।
आपको बता दें कि अमित मिश्रा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में केवल 11 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।