VIDEO: टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ दर्दनाक हादसा, WI की बॉलर के जबड़े पर लगी बॉल
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले के दौरान एक दुर्घटना देखने को मिली। वेस्टइंडीज की स्पिनर जैदा जेम्स को गेंदबाजी के दौरान चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा।
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ना तो वेस्टइंडीज की बैटिंग चली और ना ही बॉलिंग, इतना ही नहीं टीम को मैच में तगड़ा झटका तब लगा जब प्रमुख स्पिनर जैदा जेम्स सिर्फ एक गेंद डालकर बाहर चली गईं।
दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान लॉरा वूलवर्ड के शॉट को रोकने के चक्कर में गेंद जेम्स के जबड़े पर जा लगी और वो दर्द से कराहने लगी। ये घटना पारी के दूसरे ओवर में हुई जब वूलवर्ड ने गेंदबाज़ की तरफ़ एक सीधा शॉट मारा। गेंद को रोकने के लिए जेम्स ने हाथ तो डाला लेकिन गेंद उनके हाथों के बीच से निकलते हुए उनके जबड़े पर जा लगी, जिसके कारण फीजियो को मैदान पर आना पड़ा।
Trending
गेंद उनके जबड़े पर लगने के बाद उनका जबड़ा सूज गया था, इसलिए वो सिर्फ एक गेंद डालकर मैदान से बाहर चली गईं। उनका ओवर कियाना जोसेफ़ ने पूरा किया। आईसीसी ने भी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर वेस्टइंडीज वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 44(41)* रन स्टेफनी टेलर के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और छक्का लगाया। विकेटकीपर शेमाइन कैंपबेल ने 21 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने ये मैच 17.5 ओवर में बिना विकेट खोये और 119 रन बनाकर जीत लिया। कप्तान लौरा वूलवर्ड ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 55 गेंद में 7 चौको की मदद से नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तज़मिन ब्रिट्स ने भी 52 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज का एक एक भी गेंदबाज इस सलामी साझेदारी को तोड़ने में सफल नहीं हो पाया।