आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ना तो वेस्टइंडीज की बैटिंग चली और ना ही बॉलिंग, इतना ही नहीं टीम को मैच में तगड़ा झटका तब लगा जब प्रमुख स्पिनर जैदा जेम्स सिर्फ एक गेंद डालकर बाहर चली गईं।
दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान लॉरा वूलवर्ड के शॉट को रोकने के चक्कर में गेंद जेम्स के जबड़े पर जा लगी और वो दर्द से कराहने लगी। ये घटना पारी के दूसरे ओवर में हुई जब वूलवर्ड ने गेंदबाज़ की तरफ़ एक सीधा शॉट मारा। गेंद को रोकने के लिए जेम्स ने हाथ तो डाला लेकिन गेंद उनके हाथों के बीच से निकलते हुए उनके जबड़े पर जा लगी, जिसके कारण फीजियो को मैदान पर आना पड़ा।
गेंद उनके जबड़े पर लगने के बाद उनका जबड़ा सूज गया था, इसलिए वो सिर्फ एक गेंद डालकर मैदान से बाहर चली गईं। उनका ओवर कियाना जोसेफ़ ने पूरा किया। आईसीसी ने भी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।